
बीकानेर/ अचानक लगी आग, घरेलू सामान जलकर राख, सरपंच ने एसडीएम को लिखा पत्र





खुलासा न्यूज, कोलायत/ बीकानेर। (अमित कुमार भोजक) उपखंड के राणासर ग्राम पंचायत में पाबूसर सिंधुगा के पास श्रवण सिंह पुत्र आशु सिंह की ढाणी में शुक्रवार रात 9:00 बजे के करीब दो झोपडयि़ों में अचानक आग लग गई ( जिसमें रखा घरेलू सामान आ ग से जलकर राख हो गया ।
ग्रामपंचायत राणासर के सरपंच पृथ्वी सिंह ने बताया कि रात्रि महिला अकेली थी बाकी सभी लोग ढाणी से बाहर गए हुए थे । अचानक आग लगने से महिला ने पास में रह रहे लोगों को सूचना दी जब तक झोपड़ा बुरी तरह जलकर राख हो चुका था। सरपंच ने उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर मुआवजा दिलाने की मांग की है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |