
बीकानेर/ दुकानदार के साथ की मारपीट, दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। दुकानदार के साथ गाली-गलौच कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए दुकानदारा ने आज लूणकरणसर कालू थाना में मुकदमा दर्ज कराया है7 परिवादी राजू दास स्वामी पुत्र महावीर दास स्वामी निवासी पंचारा उर्फ अमरपुरा तहसील लूणकरणसर। परिवादी राजू दास स्वामी ने कहां आज दिनांक 2 /3/2022 सुबह 10:00 बजे आरोपी मदन दास पुत्र मनीराम दास दूसरा आरोपी हरिप्रसाद पुत्र मनीराम दास दोनों भाइयों ने उसके दुकान पर आकर उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की जिससे राजू दास स्वामी घायल हो गया।, कालू पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की है।


