बीकानेर निवासी ठेकेदार की मौत, ठेकेदार का बेटा गंभीर, ट्रोले के केबिन में लगी आग - Khulasa Online बीकानेर निवासी ठेकेदार की मौत, ठेकेदार का बेटा गंभीर, ट्रोले के केबिन में लगी आग - Khulasa Online

बीकानेर निवासी ठेकेदार की मौत, ठेकेदार का बेटा गंभीर, ट्रोले के केबिन में लगी आग

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीगंगानगर जिले के घड़साना इलाके में कार और ट्रोले की आमने-सामने की भिड़ंत में कार सवार कंस्ट्रक्शन ठेकेदार की मौत हो गई। हादसे में कार चला रहा ठेकेदार का बेटा भी गंभीर घायल हुआ है। उसके कंधे में फ्रैक्चर हुआ तथा कई अन्य जगह चोटें आई हैं। हादसे के बाद जहां कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया वहीं ट्रोले के केबिन में भी आग लग गई। हादसे के बाद ट्रोले का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। उनके बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

बीकानेर के नारायण विहार का रहने वाला नरेश कुमार सड़क ठेकेदारी का काम करता है तथा घड़साना के व्यापारी परिवार से है। इस परिवार का घड़साना में अच्छा खासा बिजनेस है। शुक्रवार को वह बीकानेर से घड़साना के गांव रोझड़ी में अपना सड़क ठेकेदारी से जुड़ा कोई काम देखने के लिए आया था। काम देखने के लिए वह अपने परिवार से मिलने के लिए घड़साना की तरफ आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रोले से उसकी कार की टक्कर हो गई। कार नरेश का बेटा अमन चला रहा था। हादसे के दौरान नरेश और अमन बुरी तरह कार के अगले हिस्से में फंस गए।

मृतक नरेश का परिवार मूल रूप से घड़साना की ग्राम पंचायत तीन एसटीआर के वार्ड दो का रहने वाला है। ऐसे में हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में शोक का माहौल हो गया। नरेश के घड़साना स्थित घर पर लोग जुटने लगे। लोग नरेश के परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।

 

हादसा होने के साथ ही ट्रोले के केबिन में आग लग गई। जबर्दस्त भिंड़ंत और आग लगने से उपजे हालात को भांपते हुए ट्रोले में सवार ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए। फायर ब्रिगेड बुलाकर ट्रोले के केबिन की आग बुझाई गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क के किनारे करवाकर रास्ता खुलवाया। ड्राइवर और खालसी के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26