बीकानेर / किसी भी वक्त जारी की जा सकती है रीट लेवल-1 फाइनल कट ऑफ - Khulasa Online बीकानेर / किसी भी वक्त जारी की जा सकती है रीट लेवल-1 फाइनल कट ऑफ - Khulasa Online

बीकानेर / किसी भी वक्त जारी की जा सकती है रीट लेवल-1 फाइनल कट ऑफ

REET को लेकर राजस्थान के युवाओं का लंबा इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। शिक्षा विभाग ने लेवल वन के 15,500 पदों की फाइनल कट ऑफ सूची तैयार कर ली है। यह किसी भी वक्त जारी की जा सकती है। साथ ही टीचर्स को जिलेवार पोस्टिंग देने की तैयारियां भी शुरू कर दी जाएंगी। बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा फरवरी के आखिरी सप्ताह में रीट की प्री कट ऑफ जारी की गई थी। ऐसे में फाइनल कट ऑफ में पांच से सात नंबर की बढ़ोतरी हो सकती है।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि लेवल-1 के अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का काम पूरा हो गया है। ऐसे में फाइनल कट ऑफ सूची जारी कर 15,500 पदों पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू होगी। ताकि नए शैक्षणिक सत्र से प्रदेश के स्कूलों में नवनियुक्त टीचर्स शिक्षा दीक्षा दे सकें।
विभाग ने 27 फरवरी को पहली कटऑफ जारी की थी। इसमें सभी कैटेगरी के अलग-अलग मार्क और डेट ऑफ बर्थ दी गई थी। जहां पर मार्क्स बराबर होते हैं, वहां डेट ऑफ बर्थ के आधार पर चयन किया जाता है। इस कट ऑफ के आधार पर 31 हजार कैंडिडेट को डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था। अब डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के बाद 15 हजार 500 कैंडिडेट के लिए फाइनल कट ऑफ जारी होगी। वहीं शिक्षा विभाग की फाइनल कट ऑफ से पहले ही फर्जी कट ऑफ लिस्ट ने रीट अभ्यर्थियों की धड़कने बढ़ा दी थी।

बीकानेर /

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26