बीकानेर रेल मंडल ने 339 लोगों के विरुद्ध दर्ज किये मामले, जानिए क्या है मामला - Khulasa Online बीकानेर रेल मंडल ने 339 लोगों के विरुद्ध दर्ज किये मामले, जानिए क्या है मामला - Khulasa Online

बीकानेर रेल मंडल ने 339 लोगों के विरुद्ध दर्ज किये मामले, जानिए क्या है मामला

खुलासा न्यूज, बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल द्वारा सघन टिकट चेकिंग अभियान बुधवार को भी जारी रहा। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना के नेतृत्व में चलाए गए दो दिवसीय सघन टिकट चेकिंग अभियान में बुधवार को हिसार को बेस रख कर बीकानेर-सूरतगढ़- हनुमानगढ़- श्रीगंगानगर -सिरसा -भिवानी -रेवाड़ी, रतनगढ़ -चुरु रेलमार्ग पर टिकट चेकिंग की गई। ट्रेन संख्या 14825 हिसार- जयपुर एक्सप्रेस, 14708 रेवाड़ी- फाजिल्का एक्सप्रेस, 14029 श्रीगंगानगर -दिल्ली एक्सप्रेस, 14030 दिल्ली -श्री गंगानगर एक्सप्रेस, 14727 भिवानी-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, 12555 गोरखपुर- भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस, 19792 हिसार- जयपुर डेमू, 12556 बठिंडा- गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस, 04089 नई दिल्ली -हिसार फास्ट पैसेंजर सहित 14 ट्रेनों में टिकट चेकिंग की गई। इस चेकिंग में कुल 339 व्यक्तियों के विरुद्ध अनाधिकृत टिकट या अनबुक्ड लगेज के साथ यात्रा करने के मामले दर्ज किए गए। इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 109,885/- रुपए का राजस्व रेलवे को प्राप्त हुआ। इस तरह दो दिवसीय विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 717 मामले पकड़े गए जिन से रेलवे को कुल 2,52,705 का राजस्व प्राप्त हुआ। इन दो विशेष टिकट चेकिंग अभियान में बीकानेर के टिकट चेकिंग दस्ते के साथ चुरू,रतनगढ़, रेवाड़ी, भिवानी, सिरसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और सूरतगढ़ के टिकट चेकिंग दस्ते के क्रमश: 21 व 23 टिकट चेकिंग स्टाफ सम्मिलित हुए। बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु टिकट चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे अधिकृत रेल टिकट लेकर निर्धारित कोचों में ही यात्रा करें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26