बीकानेर / पीएस इंवेस्टमेंट्स लेकर आया है शानदार बचत वाला ऑफर, महज 2 दिन शेष

बीकानेर / पीएस इंवेस्टमेंट्स लेकर आया है शानदार बचत वाला ऑफर, महज 2 दिन शेष

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर ।

 

एक शानदार प्रोडक्ट के लिए नए साल का स्वागत एक दमदार ऑफर के साथ। नए साल पर पीएस इंवेस्टमेंट्स अपने ‘सारथी’ जैसे प्रीमियम एडवाइजरी पैकेज के लिए वाकई में एक शानदार बचत वाला ऑफर लेकर आया है। अब इस ऑफर के महज 2 दिन शेष रहे हैं।

पीएस इंवेस्टमेंट्स के फाउंडर एंड बिजनेस हेड श्री पीयूष शंगारी ने बताया कि अब हमारे नए सारथी सब्सक्राइबर्स के लिए 18000+ जीएसटी वाला प्रीमियम एडवाइजरी प्रोडक्ट “सारथी” फ्लैट 16000+ जीएसटी के मूल्य पर उपलब्ध है। ये अभी और कभी नहीं वाला ऑफर निश्चित ही आपके शेयर मार्केट पोर्टफोलियो में न केवल चार चांद लगाएगा बल्कि इस जानदार सर्विस के साथ कोई भी निवेशक बेफिक्री फ्री में सब्सक्राइब कर पाएगा। शंगारी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति 31 दिसंबर तक डिस्काउंटेड प्राइस पर यह सेवा प्राप्त कर सकता है।

सारथी पूर्णतः रिसर्च पर आधारित एक प्रीमियम एडवाइजरी प्रोडक्ट है जिसका नेतृत्व स्टॉक मार्केट रिसर्च एनालिस्ट श्री अंकित मोहता करते हैं। पिछले साल में सैंकड़ो निवेशकों ने इस सर्विस के लिए सब्सक्राइब कर के न केवल अच्छा मुनाफा बनाया है बल्कि आज वे अपने निवेश की चिंता को लेकर बिल्कुल निश्चिंत हो चुके हैं।

सारथी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अथवा सारथी सर्विस को सब्सक्राइब करने के लिए हमारे नम्बर 9983933291 पर कॉल करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |