
बीकानेर/ नाबालिग लड़की का पीछा कर अनैतिक संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, मुकदमा दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नाबालिग लड़की को गाली गलौच करने और उसका पीछा कर अनैतिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है।
इस आशय का आरोप लगाते हुए पीडि़ता के भाई ने अब्दुल लतीफ पुत्र दीने खां के खिलाफ छतरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 28 अप्रैल की सुबह 8 से दोपहर 2 बजे के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि पीडि़ता उसके चाचा की लड़की है जो कि नाबालिग है। आरोप है कि उक्त आरोपी ने उसकी बहन के साथ गाली गलौच की और तंग परेशान किया। जिसके बाद आरोपी ने प्रार्थी की बहन का पीछा कर अनैतिक सम्बंध बनाने के लिए दबाव बनाया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


