16 राज्यों में 10 घंटे बिजली कटौती: सरकार बोली-देश में बिजली की डिमांड ऑल टाइम हाई,  657 ट्रेनें रद्द - Khulasa Online 16 राज्यों में 10 घंटे बिजली कटौती: सरकार बोली-देश में बिजली की डिमांड ऑल टाइम हाई,  657 ट्रेनें रद्द - Khulasa Online

16 राज्यों में 10 घंटे बिजली कटौती: सरकार बोली-देश में बिजली की डिमांड ऑल टाइम हाई,  657 ट्रेनें रद्द

भीषण गर्मी के चलते देशभर में बिजली की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में देश के एक चौथाई पावर प्लांट बंद हैं। नतीजा, 16 राज्यों में 10 घंटे तक के बिजली कटौती शुरू हो गई है। सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, देशभर में 10 हजार मेगावॉट, यानी 15 करोड़ यूनिट की कटौती हो रही है, लेकिन बिजली की कमी वास्तव में कहीं ज्यादा है।

केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में बिजली की डिमांड ‘ऑल टाइम हाई’ है। शुक्रवार को बिजली की मांग दोपहर दो बजकर 50 मिनट पर 2 लाख 7 हजार 111 मेगावाट को छू गई। यह अब तक का सबसे उच्च स्तर है।

इस बीच रेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने पावर प्लांट्स तक कोयले की तेजी से सप्लाई के लिए कुल 657 ट्रेनों के फेरे अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया है, ताकि कोयला ले जा रही मालगाड़ियां समय पर निर्धारित स्टेशनों पर पहुंच सकें।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26