
बीकानेर : संदिग्ध अवस्था में प्रतापसिंह की हुई मौत, भाई ने बताया यह कारण






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में बीती रात को बीदासर गांव में स्प्रे का छिड़काव करते समय स्प्रे चढऩे से व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में मृतक के भाई मुलसिंह पुत्र विजय सिंह ने जामसर थाने में मर्ग दर्ज करवायी हैं। जहां पर प्रार्थी का भाई प्रतापसिंह पुत्र विजय सिंह अपने खेत में स्प्रे का छिड़काव कर रहा था। इसी दौरान स्प्रे प्रतापसिंह को चढ़ गयी। स्प्रे चढऩे से प्रतापसिंह की हालात खराब हो गयी और कुछ समय बाद मौत हो गयी। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच भंवरू खां को सौंपी हैं।


