RU की कल से लॉ की परीक्षाएं होगी शुरू, बीकानेर में असमंजस में विद्यार्थी, जिम्मेदार मौन - Khulasa Online RU की कल से लॉ की परीक्षाएं होगी शुरू, बीकानेर में असमंजस में विद्यार्थी, जिम्मेदार मौन - Khulasa Online

RU की कल से लॉ की परीक्षाएं होगी शुरू, बीकानेर में असमंजस में विद्यार्थी, जिम्मेदार मौन

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में कल से पूरक परीक्षाएं और विशेष परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है। यूजी और पीजी की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में जो विद्यार्थी सप्लीमेंट्री रहे थे। उन विद्यार्थियों की जहां कल से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, तो वहीं कोरोना के चलते यूजी और पीजी की परीक्षा में शामिल नहीं हुए विद्यार्थियों की परीक्षा भी कल से आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय ने तैयारियां पूरी कर ली है. राजस्थान विश्वविद्यालय के साथ ही दौसा और कोटपूतली में भी यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं बीकानेर की बात की जाए तो फिलहाल लॉ के विद्यार्थीगण असमंजस की स्थिति में है। अभी तक यूनिवर्सिटी द्वारा किसी भी प्रकार से स्थिति को स्पष्ट नहीं किया है। जिम्मेदार कुछ भी नहीं बोल रहे है।

पीजी में करीब 700 परीक्षार्थी पंजीकृत
बुधवार से शुरू होने जा रही विशेष परीक्षा में यूजी में जहां करीब 900 परीक्षार्थी पंजीकृत है, तो वहीं पीजी में करीब 700 परीक्षार्थी पंजीकृत है, परीक्षा के आयोजन को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वीके के गुप्ता ने बताया कि पूरक और विशेष परीक्षाओं को लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. परीक्षा के अधिकतर केंद्र जयपुर में मनाए गए हैं, तो वहीं दौसा और कोटपूतली में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. विशेष परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या थोड़ी कम है.

कोरोना गाइडलाइन का विशेष बंदोबस्त
यूजी में जहां 900 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है,तो वहीं पीजी में करीब 700 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है.परीक्षाओं में कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं. इसके साथ ही विशेष परीक्षा वाले विद्यार्थियों का परिणाम मुख्य परीक्षा के परिणाम जैसे ही जारी किया जाएगा. तो वहीं पूरक परीक्षा के परीक्षार्थियों का परिणाम भी सप्लीमेंट्री के परिणाम के अनुसार जारी किया जाएगा. क्च.द्गस्र और लॉ की विशेष परीक्षा की तिथियों की घोषणा भी जल्द की जाएगी.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26