Gold Silver

बीकानेर/ प्रधान ने गांवों में विकास कार्यों के लिए खोला खजाना

श्रीडूंगरगढ़ से संवाददाता भंवर लाल जोशी
श्रीडूंगरगढ़। 18 जनवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के प्रधान कोटे से गांवों में विकास कार्यों के लिए खजाना खोल दिया गया है। श्रीडूंगरगढ़ प्रधान सावित्री देवी गोदारा ने मंगलवार को क्षेत्र के दो गांवों में 55 लाख रुपयों के कार्य करवाने की स्वीकृति प्रदान की है। प्रधान पति एवं कांग्रेस नेता केसराराम गोदारा ने बताया कि गांव ऊपनी में स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में पूरे क्षेत्र के सैंकड़ों बच्चे पढ़ रहे है उनकी सुरक्षा के लिए स्कूल में 35 लाख 25 हजार रुपए : से नव-निर्माण करवाए जाएगें। इन 35 लाख 25 हजार रुपए से स्कूल की दीवार का निर्माण, दीवार पर तार लगाने, मुख्य दरवाजे का निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य हो सकेगें। इसी प्रकार ग्राम पंचायत पुंदलसर में गत दिनों आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान गांव हेमासर के ग्रामीणों ने हेमासर के मेघवाल मोहल्ले में अंबेडकर भवन के निर्माण हेतु पांच लाख रुपए की मांग की थी। लेकिन भवन की आवश्यकता को देखते हुए गोदारा ने मंगलवार को हेमासर के मेघवाल मोहल्ले में 20 लाख रुपए की लागत से नवनिर्माण एवं मरम्मत करवाने की स्वीकृति जारी कर दी है। दोनों जगहों पर ही अब शीघ्रता से 55 लाख से अधिक रुपयों के कार्य शुरू हो पाएंगें।

Join Whatsapp 26