बीकानेर/ मोदी को झुकाने वाले किसानों ने अब गहलोत को लिखा पत्र - Khulasa Online बीकानेर/ मोदी को झुकाने वाले किसानों ने अब गहलोत को लिखा पत्र - Khulasa Online

बीकानेर/ मोदी को झुकाने वाले किसानों ने अब गहलोत को लिखा पत्र

श्रीडूंगरगढ़ से संवाददाता भंवर लाल जोशी
खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर देश के प्रधानमंत्री को झुकाकर तीनों कानूनों की वापसी करवाने के सफल आंदोलन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। यूनियन के जिलाध्यक्ष किसान नेता पूनमचंद नैण ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में वर्ष 2022-23 के कृषि बजट में जिले की सभी पंचायत समितियों पर सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय सृजित करने की मांग की है। नैण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ सहित जिले भर के किसान कृषि तकनीकों, पद्धतियों से जुड़े नए खोज, प्रशिक्षण, सूचनाएं, ज्ञान, कौशल आदि से केवल इसीलिए वंचित रह जाते है कि उन्हें इन सब के लिए बीकानेर जाना पड़ता है। ऐसे में अगर सभी पंचायत समितियों पर यह कार्यालय खोल दिया जाए तो किसानों को कृषि योजनाओं के लाभ सहित कृषि क्षेत्र में आए बदलावों की त्वरित एवं सटीक जानकारियां मिल सकेगी। इसके अभाव में किसानों के साथ आए दिन ठगी भी हो रही है ऐसे में आगामी बजट में ये कार्यालय सृजित करने की अत्यंत आवश्यकता भी नैण ने पत्र में जताई है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26