
बीकानेर: दरिदों ने लड़की का किया अपहरण, मां-बेटी को पीटा, नयाशहर थाना क्षेत्र की घटना






– नयाशहर थाना क्षेत्र की वारदात
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में लड़की का अपहरण करने और मां-बेटी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में तीन नामजद व तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। सउनि रामसिंह से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने दर्ज कराये मामले में बताया कि सुभाष बिश्नोई, संतोष बिश्नोई पुत्र रामस्वरूप् बिश्नोई व विष्णु आचार्य सहित तीन चार अन्य जने अनाधिकृत रूप से घर में घुस गए और मेरे साथ व मेरी छोटी बेटी के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की। पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया कि मेरी बड़ी बेटी को आरोपित उठाकर ले गए। इस मामले को लेकर नयाशहर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


