
बीकानेर/ घर से गायब हुई पूजा, पुलिस ने ढूंढ निकाला






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़ । गांव लखासर में स्थित अपने ससुराल से बुधवार को गायब हुई विवाहिता पूजा को पुलिस ने आज ढूंढ निकाला है। हेड कांस्टेबल बलबीर ने कार्रवाई करते हुए फोन की लोकेशन के माध्यम से पूजा को बिग्गाबास रामसरा के रेलवे स्टेशन से दस्तयाब कर लिया। युवती को उपखंड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया जहां युवती ने अपनी माँ के साथ परसनेऊ जाना स्वीकार किया। बता दें इस संबंध में पूजा के पति शिवलाल ने गुरुवार शाम थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।


