बीकानेर पुलिस ने एक व्यक्ति के बैग से जब्त किये 17 लाख रुपए, हवाला की राशि होने की संभावना

बीकानेर पुलिस ने एक व्यक्ति के बैग से जब्त किये 17 लाख रुपए, हवाला की राशि होने की संभावना

खुलासा न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनावों में संदिग्ध नगदी और ज्वैलरी की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पूगल रोड़ पर एक बाईक सवार के थैले से सत्रह लाख से ज्यादा नगदी बरामद की। जिला पुलिस की स्पेशल टीम के कांस्टेबल लखविन्दर सिंह की सजगता से हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने शरेंरा निवासी चालीस वर्षीय ताराचंद पुत्र मिंडाराम सारस्वत को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से यह नगदी बरामद की है। पुलिस को आशंका है कि यह हवाला की राशि है । पुलिस ने इस नगदी के संबंध में आयकर विभाग अधिकारियों को सूचित कर दिया। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस की स्पेशल टीम के कांस्टेबल लखविन्दर को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि एक हवाला एजेेंट लाखों रूपये की डिलवरी करने के लिये बाइक पर पूगल रोड़ से निकलने वाला है। इसके बाद जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने बाइक पर सवार ताराचंद की लॉकेशन डिटेन कर पूगल रोड़ पर उसे रोक लिया और थैले की तलाशी ली तो उसमें पांच-पांच की गड्डिया बरामद हो गई। सीआई एमपी कॉलोनी सुरेश कंस्वा ने बताया कि आरोपी से थैले से17,08,290 रूपये नगदी जब्त किये गये । कार्रवाई टीम में जिला पुलिस की स्पेशल टीम के एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल कानदान, दीपक यादव ,एमपी कॉलोनी थाना पुलिस के हैड़ रोहिताश भारी, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल रामदयाल और नवदीप शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |