बीजेपी प्रत्याशियों की फर्जी सूची वायरल, जानें बीजेपी की तीसरी सूची कब होगी जारी - Khulasa Online बीजेपी प्रत्याशियों की फर्जी सूची वायरल, जानें बीजेपी की तीसरी सूची कब होगी जारी - Khulasa Online

बीजेपी प्रत्याशियों की फर्जी सूची वायरल, जानें बीजेपी की तीसरी सूची कब होगी जारी

 

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कांग्रेस के 56 प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद बीजेपी प्रत्याशियों की एक फेक सूची सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फेक सूची में छह प्रत्याशी के नाम शामिल है, जिसमें सरदारपुरा अशोक गहलोत के सामने केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम दिया है। इस सूची को बीजेपी नेताओं ने फेक बताया है। बता दें कि अभी तक बीजेपी की तीसरी सूची जारी नहीं हुई है। इस तीसरी सूची को लेकर आज दिल्ली में बीजेपी की मीटिंग हुई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, राजेन्द्र राठौड़ सहित प्रदेश प्रभारी प्रहलाद जोशी, अरुण सिंह सहित तमाम पदाधिकारी शामिल हुए। जिन्होंने बीजेपी की तीसरी सूची पर अंतिम मंथन किया। बताया जा रहा है कि इस तीसरी में सूची में बीजेपी ने लगभग 50 नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है, जो कल तक जारी होने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सूची में बीकानेर जिले से खाजूवाला प्रत्याशी का नाम सामने आ सकता है जो पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल का नाम है। इसके अलावा कोलायत सीट से अभी टिकट को होल्ड किया जा सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26