बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो हथियारबंद बदमाशों सहित कई चोरी के वाहन जब्त किये, देने वाले थे बड़ी लूट को अंजाम

बीकानेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो हथियारबंद बदमाशों सहित कई चोरी के वाहन जब्त किये, देने वाले थे बड़ी लूट को अंजाम

बीकानेर। बीकानेर की डीएसटी व जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए हथियार बंद बामदशों से चोरी के कई वाहन जब्त किये है। पुलिस पिछले काफी दिनों से शहर में हो रहे चौपाहिया वाहन चोरों को खोजने में टीम कार्य कर रही थी जिसके तहत यह सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो बदमाशों सहित हथियार व वाहन बरामद किये है। बदमाशों में सदर थाना क्षेत्र निवासी जितेंद्र माली उर्फ जीतिया व गजनेर निवासी मामराज भार्गव के रूप में हुई है। आरोपियों से एक अवैध देशी कट्टा, तीन कारतूस सहित पांच चौपहिया वाहन व दो मोटरसाइकिलें बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो दिन पूर्व आरोपी जोधपुर बाईपास के पास खड़े थे। तलाशी ली तो आरोपियों के पास देशी कट्टा व कारतूस मिले।

https://youtu.be/Wec6TzOdvcc

 

डीएसटी ने दोनों को दबोचकर जेएनवीसी पुलिस के सुपुर्द किया। दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे वाहन का इंतजार कर रहे थे। उनका वाहन लूट करने का इरादा था। आरोपियों ने फलौदी में दो, बीकानेर में दो, गजनेर में एक व नागौर में एक चौपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। वहीं दो मोटरसाइकिल सदर क्षेत्र से चोरी करना भी कबूला।

https://youtu.be/9lhecPEJOro

 

 

पुलिस ने आरोपियों से एक स्कॉर्पियो, एक इनोवा, एक गेट-अवे, एक कैम्पर व एक ऑल्टो कार बरामद की है। जितेंद्र के खिलाफ पहले से मुकदमें दर्ज है। वह सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |