खाने की बात को लेकर एक शादी समारोह में जमकर लाते-घूसे चले, दुल्हे के पिता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा - Khulasa Online खाने की बात को लेकर एक शादी समारोह में जमकर लाते-घूसे चले, दुल्हे के पिता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा - Khulasa Online

खाने की बात को लेकर एक शादी समारोह में जमकर लाते-घूसे चले, दुल्हे के पिता को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले के सुल्तानपुर थाना इलाके में आयोजित एक शादी समारोह के खाने की बात को लेकर रिश्तेदारों में झगड़ा हो गया. खाने की बात के साथ ही पुरानी रंजिश को लेकर मामा और भांजे में बहस हो गई. उसके बाद यह बहस मारपीट में बदल गई. भांजे ने अपने मामा (दूल्हे के पिता) को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. भांजे के साथ अन्य लोगों ने लात घूसों से उनकी जमकर धुनाई कर दी. अचानक हुई घटना से शादी समारोह में जबर्दस्त अफरातफरी मच गई.
मारपीट ने दूल्हे का पिता बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए कोटा लाया गया है. तबीयत ठीक होने के बाद दूल्हे के पिता ने एक महिला समेत 7 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. शादी में हुये इस हुड़दंग के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना के बाद वर वधू पक्ष की खुशियां काफूर हो गई और वहां आये लोग जल्दी-जल्दी काम निपटाकर वहां निकल लिये.

सुल्तानपुर थाना एएसआई नंदलाल सैनी ने बताया की घटना शुक्रवार देर रात की है. पीडि़त जुल्फिकार नौताड़ा मालियान का निवासी है. 26 नवंबर को उसके बेटे इमरान की शादी का समारोह था. समारोह में दुल्हन पक्ष की ओर से भी रिश्तेदार आए हुये थे. रात 11 बजे विदाई कार्यक्रम के दौरान खाने और पुरानी रंजिश को लेकर रिश्तेदारों में बहस हो गई थी.
1 लाख 90 हजार रुपये भी चुराने का आरोप
उसके बाद आफताफ, इम्तियाज अली, नजर अली, फरदीन, इजहार अली, बाबू खां और अफरोज बाई ने उसके साथ लात घूसों से मारपीट की और गला तक दबा दिया. शनिवार को पीडि़त ने इस मामले में थानें मे रिपोर्ट दी है. पीडि़त का आरोप है कि आरोपियों ने मारपीट के दौरान उसकी जेब मे रखे 1 लाख 90 हजार रुपये भी चुरा लिये. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26