
बीकानेर : पुलिस ने गिरोह का किया पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पढि़ए पूरी खबर






– नाल पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अन्तर्राज्य चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। नाल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर ट्रोला बरामद किया है।
इस कार्यवाही में बाबूलाल यादव हैड कांस्टेबल, रामेदव हैडकांस्टेबल की विशेष भूमिका रही। मुल्जिमान नेशनल हाईवे पर होटलों के आगे खड़े ट्रक और ट्रोलियों के टायर व ट्रोली चोरी की वारदात करने के आदि थे।
इन्हें किया गिरफ्तार
– इकबाल सिंह पुत्र पेशावर सिंह जाति जटसिख निवासी कोट ईसेखं जिरा रोड जिला मोगा
– सविन्द्रसिंह पुत्र बिरसासिंह जाति जटसिख निवासी जिला मोगा
-संदीप सिंह पुत्र अमरसिंह जाति जटसिख उम्र 24 साल पेशा खलासी निवासी बुले पीएस जीरा जिला फिरोजपुर


