बीकानेर : कलक्टर गौतम ने शहर की जानी हकीकत, लोगों ने कहा सॉरी.., पढि़ए पूरी खबर - Khulasa Online बीकानेर : कलक्टर गौतम ने शहर की जानी हकीकत, लोगों ने कहा सॉरी.., पढि़ए पूरी खबर - Khulasa Online

बीकानेर : कलक्टर गौतम ने शहर की जानी हकीकत, लोगों ने कहा सॉरी.., पढि़ए पूरी खबर

जिला कलक्टर ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोगों को किया जागरूक
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम गुरूवार शाम को सिटी राउण्ड पर रहे। उन्होंने इस दौरान कोटगेट, दाऊजी रोड, तेलीवाडा, सराफा बाजार, मावा पट्टी, मोहता चैक होते हुए श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर तक कोरोना-19 को लेकर जारी एजवाईजरी की पालना का मौके पर जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने दुकानदारों और आमजन द्वारा मास्क लगाया है या नहीं, सामाजिक दूरी रख रहे या नहीं आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने दांती बाजार (बड़ा बाजार) में बिना मास्क लगाए चल रहे राहगीर को रोकर,उसे मास्क लगाने के लिए प्रेरिेत किया। राहगीर ने मास्क नहीं लगाने को लेकर जिला कलक्टर को सॉरी बोला। इसके बाद जिला कलक्टर लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचे जहां नगर विकास न्यास द्वारा करवाएं जा रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने मंदिर के नवनिर्मित द्वार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर में तैनात सुरक्षा गार्ड से यहां पहुंचने वाले लोगों के बारे में पूछा कि लोग मंदिर में प्रवेश तो नहीं कर रहे है। इस पर सुरक्षा गार्ड ने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा जारी एडवाईजरी की पूरी पालना की जा रही है। इस अवसर पर मंदिर पुजारी ने जिला कलक्टर को फूल माला और प्रसाद प्रदान किया,जिसे जिला कलक्टर ने यहंा मौजूद बच्चों में वितरित कर दिया। साथ ही उन्होंने बच्चों द्वारा मास्क लगाने पर उन्हें माला भी पहनाई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26