हिंदू नववर्ष के स्वागत में भगवामय हुआ शहर, वेदव्यास द्वारा गाए गए गीत ने पूरे शहर में माहौल बनाया - Khulasa Online हिंदू नववर्ष के स्वागत में भगवामय हुआ शहर, वेदव्यास द्वारा गाए गए गीत ने पूरे शहर में माहौल बनाया - Khulasa Online

हिंदू नववर्ष के स्वागत में भगवामय हुआ शहर, वेदव्यास द्वारा गाए गए गीत ने पूरे शहर में माहौल बनाया

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । हरहाथ में भगवा झंडा। सिर पर भगवा साफा। मुंह से जय श्रीराम-वंदेमातरम के नारे। घर-घर भगवा छाएगा-रामराज फिर आएगा गीत पर थिरकते जवान। हाथों में लहराती तलवारें। जगह-जगह फूलों और इत्र से स्वागत।

ये नजारा शनिवार दोपहर से देर रात तक शहर में देखने को मिला। नव वर्ष प्रतिपदा के मौके पर हिंदू जागरण मंच की ओर से आयोजित धर्म यात्रा के दौरान मानो पूरा शहर एमएम ग्राउंट से जूनागढ़ के बीच सिमट गया हो। जूनागढ़ से एमएम ग्राउंड तक पूरा शहर भगवा पताकाओं से अटा था। यहां से गुजरी यात्रा के स्वागत के लिए शहर उमड़ पड़ा। महिलाओं ने छतों से फूल बरसाए तो जगह-जगह लोगों ने अबीर-गुलाल, हल्दी-चंदन लगाया। शाम चार बजे रवाना हुई यात्रा की कतार जूनागढ़ पहुंचने तक बरकरार रही। साढ़े सात बजे जब जूनागढ़ के सामने महाआरती शुरू हुई । जूनागढ़ के सामने भीड़ ज्यादा हुई पब्लिक पार्क और शार्दूलसिंह सर्किल पर ही लोग बैठ गए। धर्म सभा में जेठानंद व्यास ने कहा कि अब वक्त गया है कि हिंदू नव वर्ष को होली-दीवाली की तरह मनाए और अपनी ताकत पहचाने। इस दौरान महाआरती भी की गई।
इस पूरे कार्यक्रम में सूत्रधार की भूमिका हिंदु जागरण मंच के संयोजक जेठानंद व्यास ने निभाई। एमएम ग्राउंड से जूनागढ़ के आगे आरती स्थल की व्यवस्थाओं को व्यास ने बनाये रखा। भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह को शांतिपूर्वक व्यवस्थित रखने में बड़ी भूमिका निभाई। व्यास ने अपने संबोधन में हिंदु समाज की एकता पर बल दिया।

युवा भाजपा नेता विजयमोहन जोशी के नेतृत्व में युवाओं की टोली भी शहर के मुख्यमार्गों से होते हुए जय श्री राम और देशभक्ति के नारों का उद्घोष करती जूनागढ़ के आगे पहुंची।

धर्मयात्रा में दुर्गा सिंह, गोकुल जोशी, वेद व्यास, जसराज सिंवर, बजरंग तंवर आदि गणमान्यों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।

झलकियाँ
– वेदव्यास की ओर से गाए गए गीत ने पूरे शहर में माहौल बनाया
– पुलिस-प्रशासन मुस्तैद रहा। नहीं हुई कोई अप्रिय घटना
– भाजपा नेता विजय मोहन जोशी भी धर्मयात्रा में सक्रिय नज़र आए ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26