बीकानेर: फिल्मी स्टाइल में घर के आगे तोडफ़ोड
बीकानेर। फिल्मी स्टाइल में घर के आगे तोडफ़ोड करने ओर हथियार लहराते हुए धमकी देने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में गली नम्बर 20 के रहने वाले सुनील विश्रोई ने संदीप विश्नोई,नोंरग मंडा व 5-7 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रामपुरा बस्ती गली नम्बर 20 में 17 मई की शाम को करीब पौने पांच बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसके घर के आगे बिना नम्बर की कैंपर गाड़ी लेकर आरोपी आए और गाली गलोच करने लगे। इस दौरान आरोपियों ने घर के बाहर खड़ी परिवादी की कैंपर गाड़ी में तोडफोंड की और हथियार लहराते हुए घर पर पत्थर फेंके। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी का गेट तोड़ दिया और कहा कि ये तो डेमो है फिल्म अभी बाकी है। परिवादी ने बताया कि आरेापियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरे पक्ष की और से रामस्वरूप ने रामचन्द्र,सुनील,मनीष,अनिल,संजय,कैलाश,विस्की व 4-5 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने बताया कि उसके घर के आगे ट्रक और गाडी खड़ी थी। आरोपियों ने उसकी गाडिय़ों में तोडफोड़ कर दी और कागजात लेकर चले गए। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी उसके घर में घुस गए और पत्थर मारे। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए। पुलिस ने दोनो पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।