Gold Silver

बीकानेर: मृतक डिस्कॉम कर्मी के परिवार को 1 साल बाद मुआवजा

बीकानर। पिछले वर्ष कानपुरा बस्ती नोखा में 33केवी अंडरग्राउंड केबल के करंट से पुखराज भार्गव नामक युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस कारण मृतक पुखराज भार्गव की पत्नी किरण देवी को जोधपुर डिस्कॉम ने 4 लाख की मुआवजा राशि देने का निर्णय किया।

गुरुवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र नोखा में जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी कल्पित शिवरान, तहसीलदार नरेंद्र बापेड़ीया, बीसीएमओ डॉ कैलाश गहलोत, सहायक अभियंता ग्रामीण जोधपुर डिस्कॉम नोखा प्रमोद बारूपाल, कार्यवाहक सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कॉम नोखा नन्दकिशोर मीणा आदि ने भेंट किया।

Join Whatsapp 26