
बीकानेर: गाड़ी रोककर लाठी-सरियो से मारपीट, कार को भी किया क्षतिग्रस्त






बीकानेर: गाड़ी रोककर लाठी-सरियो से मारपीट, कार को भी किया क्षतिग्रस्त
बीकानेर। मारपीट कर रुपए छीनने का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में गंगाशहर रोड निवासी आदित्य गर्ग ने कोटगेट थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। परिवादी का आरोप है कि वो और उसका भाई 20 अक्टूबर को रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी कार से गंगाशहर रोड पर आ रहे थे, तभी शिवलाल माली और 18-20 अन्य ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोककर लाठी, सरियो और पाईप से मारपीट की और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही परिवादी की जेब में रखे 9300 रुपए भी निकाल कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


