बीकानेर: बाइक पर बैठने की बात पर विवाद, दो युवकों में हाथापाई - Khulasa Online

बीकानेर: बाइक पर बैठने की बात पर विवाद, दो युवकों में हाथापाई

बीकानेर: बाइक पर बैठने की बात पर विवाद, दो युवकों में हाथापाई

बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को बाइक पर बैठने की बात को लेकर दो युवकों में हाथापाई हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। सूचना पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की नजाकत को देखते हुए एएसपी सिटी दीपक शर्मा, सीओ सिटी हिमांशु शर्मा सहित कोटगेट, कोतवाली व सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार सुभाष मार्ग पर एक युवक खड़ा था। वहां उसकी बाइक खड़ी थी। तभी वहां एक अन्य युवक आया और उसकी बाइक पर बैठ गया। तब पहले से वहां खड़े युवक ने उसे बाइक पर बैठने से मना किया। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। एक बारगी दूसरा युवक वहां से भाग गया, लेकिन कुछ ही देर बाद एक अन्य साथी के साथ वहां वापस आया। तब वहां पर पहले से खड़ा युवक अपने दोस्तों के साथ था। दोनों फिर से झगड़ पड़े। इस दौरान मोहल्ले के लोग भी एकत्रित हो गए। हालंकि बाद में दोनों को समझाइश के बाद मामला शांत करवाया गया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26