बकाया लोन चुकाने के लिए बातचीत करनी पड़ी महंगी
बकाया लोन चुकाने के लिए बातचीत करनी पड़ी महंगी
श्रीगंगानगर। जिले के सादुलशहर इलाके के गांव हाथियांवाली में शुक्रवार को बकाया लोन चुकाने के लिए बातचीत करने गए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लोन लेने वालों और उनके साथियों ने मारपीट कर दी। पीड़ित फाइनेंस कंपनी कर्मचारी ने इस संबंध में सादुलशहर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। श्रीगंगानगर के मीरा चौक स्थित एयू स्माल फाइनेंस लिमिटेड के कर्मचारी की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि गांव हाथियांवाली के ई मित्रा और मोबाइल संचालकों ने उनसे साढ़े आठ लाख रुपए लिए थे। ये रुपए चुकाने के लिए उन्हें कई बार आग्रह किया गया। आरोपियों ने हर बार बहानेबाजी की और रुपए नहीं चुकाए। शुक्रवार को कंपनी की टीम इन लोगों से रुपए लेने के लिए गई थी। इन लोगों से लोन के बारे में बात की तो आरोपियों ने पहले गाली गलौच की और बाद में मारपीट पर उतर आए। हैड कांस्टेबल राजवीर को मामले की जांच दी गई है।