
जैतसी दादाजी महाराज का भव्य जागरण आयोजित






लूणकरणसर लोकेश बोहरा। लूणकरणसर कस्बे के जैन समुदाय के बोथरा समाज के जैतसी दादाजी महाराज मुक्तिधाम में स्थित मंदिर में भव्य जागरण हुआ। मंदिर के अध्यक्ष सुशील बोथरा ने बताया पिछले 18 साल से जागरण लगता है दादाजी का। जैतसी बोथरा परिवार के सदस्य जो बाहर भी रहते हैं वह सभी इस दिन इकट्ठा होते हैं। जागरण में नागौर के गायक कलाकार महावीर सांखला ने भजनों द्वारा लोगों का मन मोह लिया। जागरण में झांकी का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रभु श्री राम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी की झांकी हुई झांकी का आयोजन दिल्ली के सुनील अनिल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में लूणकरणसर थाना अधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी, प्रचुर संघ के अध्यक्ष नवरतमल अग्रवाल दीप प्रज्वलित करके जागरण की शुरुआत की। मंदिर में पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर थानाअधिकारी को सम्मानित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कस्बे के गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं उपस्थित रही।


