समाजसेवी साजनराम कूकणा स्मृति में सात लाख रुपये की लागत से बनेगा कक्षा-कक्ष - Khulasa Online समाजसेवी साजनराम कूकणा स्मृति में सात लाख रुपये की लागत से बनेगा कक्षा-कक्ष - Khulasa Online

समाजसेवी साजनराम कूकणा स्मृति में सात लाख रुपये की लागत से बनेगा कक्षा-कक्ष

लूणकरणसर लोकेश बोहरा। लूणकरणसर तहसील के उप तहसील महाजन के निकटवर्ती गांव बालादेसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को एक कक्षा कक्ष के निर्माण हेतु आधारशिला रखी गई। इस कक्षा-कक्ष का निर्माण बालादेसर निवासी समाजसेवी स्व.साजनराम कूकणा की स्मृति में उनके परिवारजनों द्वारा करवाया जा रहा है, जिस पर करीब सात लाख रुपये की लागत आएगी। शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लूणकरणसर तहसीलदार अशोक स्वामी ने कहा कि इस प्रकार के सहयोग से विद्यालय को सम्बल मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सूरतगढ़ शिक्षा अधिकारी नरेश रिणवा ने कूकणा परिवार के सहयोग की सराहना की। विशिष्ट अतिथि और भैरूपुरा सिलवानी प्रधानाचार्य मदनगोपाल लढ़ा के हिसाब से स्व.साजनराम कूकणा के लिए इससे बड़ी श्रद्धांजलि नहीं हो सकती है। राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के सरस्वती सभा सदस्य एवं साहित्यकार राजूराम बिजारणियां ने कहा कि कूकणा परिवार की भांति अन्य ग्रामीणों को भी विद्यालय से जुड़ी समस्याओं के निदान हेतु समय-समय पर आगे आना चाहिए। इस अवसर पर नायब तहसीलदार मदनसिंह यादव, बीएलओ बलवीर गोदारा, बजरंगलाल पूनियां सहित विभिन्न जनों ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों पर लगाम लगाते हुए सार्वजनिक हितार्थ हेतु सहयोग के लिए सभी को आगे आना चाहिए। छोगाराम कूकणा (निदेशक शाइनिंग स्टार एकेडमी अर्जुनसर) और दलीप गोदारा (प्रधानाचार्य, राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालादेसर) ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं शिलान्यास कार्यक्रम में गोविंद राम कूकणा, मनफूलराम कूकणा, शंकरलाल कूकणा-निदेशक, विकास इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालगढ़िया, राजाराम कूकणा एवं पटवारी इमीचंद कूकणा सहित परिवारजनों ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।
error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26