
जिला महासचिव देहात कांग्रेस के मुख्य राम धतरवाल ने शुरू किया प्रचार






लूणकरणसर लोकेश बोहरा। कांग्रेस के देहात महासचिव मुखराम धतरवाल ने विधानसभा लूणकरणसर के गांव में प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। अपने पैतृक गांव भीखनेरा गांव में अपने कुलदेव नाथू दादा के मंदिर में आशीर्वाद लेकर चुनाव अभियान शुरू कर दिया। मुखराम धतरवाल सक्रिय युवा कांग्रेसी नेता है और उनकी पकड़ लूणकरणसर विधानसभा में जबरदस्त है। आज भीखनेरा, रेखा मेंघाना, सुलेरा, बडेरन,, ढाणी लक्ष्मी नारायणसर, कंकड़वाला,रोजा, फूलदेसर, साहनीवाला गांव में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ ओमप्रकाश धतरवाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य पूर्व सरपंच प्रतिनिधि महावीर खिचड़, सरपंच भूर सिंह बीका काकड़ वाला, जगदीश धतरवाल परसराम ज्याणी, भूपराम ज्याणी, विष्णु मांझु, सेठी लाल भाट, जगदीश पूनिया, दिलीप धारणीया, नरसीराम कड़वासरा, सीताराम धतरवाल पूर्व पंचायत समिति सदस्य आदि साथ में उपस्थित रहे।


