
बीकानेर/ नया सत्र जुलाई में , स्कूल स्तर पर अप्रैल मई में होगी परीक्षा






खुलासा न्यूज़ बीकानेर ।शिक्षा विभाग का नया सत्र जुलाई में ही शुरू हो सकता है। दरअसल, स्कूल स्तर पर परीक्षा ही अप्रैल मई में होगी, ऐसे में परिणाम विलंब से आएंगे। सेशन जुलाई में शुरू होगा। विभागीय अधिकारी चाहते हैं कि नए टीचर्स को एक जुलाई से पहले पोस्टिंग दी जाए, ताकि सेशन शुरू होने के साथ ही स्कूल में कमी खत्म हो जाए।


