बीकानेर : अभिप्रेरणा में 9,10वीं व 12वीं के नये बैच प्रारम्भ

बीकानेर : अभिप्रेरणा में 9,10वीं व 12वीं के नये बैच प्रारम्भ

NEET एवं IIT की कोचिंग अभिप्रेरणा कॅरियर इंस्टिट्यूट

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  व्यास कॉलोनी स्थित नीट व आई.आई.टी. की प्रसिद्ध संस्था अभिप्रेरणा कैरियर इंस्टीट्यूट में 9th 10th कक्षा के Pre-Foundation के बैच 28 March से प्रारम्भ किये जा रहे है। इन बैच में 9th व 10th का सम्पूर्ण बोर्ड सिलेबस पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही इन कक्षाओं में एन टी एस सी / ओलम्पियाड तथा मेन्टल ऐबेलिटि की कक्षाएं भी लगायी जायेगी Foundation Batch में कक्षा 12th का भी 28 March प्रारम्भ किया जाएगा। जिसमें Objective व Subjective दोनों प्रकार से NEET व IIT के सिलेबस को design किया गया है। प्रथम 50 छात्रों को प्रवेश में 50% शुल्क की स्कोलरशिप है। प्रवेश के इच्छुक छात्र व्यास कॉलोनी आई.टी.आई सर्किल पर स्थित संस्था के ऑफिस आकर सम्पर्क कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |