Gold Silver

बीकानेर- आपस में भिड़े पड़ौसी, मारपीट में गंभीर घायल, रैफर

आपस में भिड़े पड़ौसी, मारपीट में गंभीर घायल, रैफर
खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़  । लाकडाउन के दाैर में पड़ौसियों द्वारा आपस में लड़ने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। गुरूवार सुबह गांव अमृतवासी में पड़ौसी द्वारा पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया था ताे गुरूवार शाम काे गांव जैतासर में पड़ौसियाें द्वारा एकराय हाेकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव जैतासर निवासी संताेष व उसका भाई आसुराम जाट अपने बाड़े में घूम रहे थे एवं वहां बिखरी हुई ईंटें एकत्र कर रहा था। शाम करीब पांच बजे उसके पड़ौसी हेतराम जाट, कानाराम, सहीराम, पूरादेवी आदि धारदार हथियाराें के साथ उसके बाड़े में घुसे एवं उस पर हमला कर दिया। आराेपियाें ने बाड़े पर कब्जा करने की बात कही व धमकाया। मारपीट में आसुराम जाट काे अधिक चाेटें लगने पर बीकानेर रैफर किया गया है और उसके भाई संताेष जाट की रिपाेर्ट में चाराें आराेपियाें के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई बिरबलराम ढाका काे सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26