
बीकानेर से खबर- हत्या का आरोपी गिरफ्तार, 30 महीनों में जयपुर सहित इन इलाकों में काटी फरारी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसपी योगेश यादव के निर्देशन में डीएसटी टीम कार्यवाही करते हुए इनामी अपराधी और हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। पता चला है कि हत्या के मामले में 30 माह से फरार चल रहे 2 हजार के इनामी अपराधी मोनू उर्फ मुकुल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस बीते कई दिनों से इस पर नजर बनाए हुए थी। जैसे ही पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली तो पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया। जिसके बाद पुछताछ की गयी ओर गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि 302 के आरोपी मोनू पर जिला पुलिस ने दो हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी 2 हजार का इनामी है साथ ही पुछताछ में बताया कि उसने बीते 30 महीनों में जयपुर,नागौर सहित कई ग्रामीण इलाकों में फरारी काटी है।बता दे कि वर्ष 2019 में घड़सीसर रोड़ पर आरोपियों ने एक युवक को बुरी तरह पीटा था। बाद में दौराने इलाज राकेश की मौत हो गई। पुलिस टीम ने 5-6 आरोपियों की गिरफ्तारी उसी समय कर ली थी।


