खुलासा पड़ताल : स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का जीवन खतरे में, कब किस हादसे का शिकार हो जाएं कोई भरोसा नहीं - Khulasa Online खुलासा पड़ताल : स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का जीवन खतरे में, कब किस हादसे का शिकार हो जाएं कोई भरोसा नहीं - Khulasa Online

खुलासा पड़ताल : स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का जीवन खतरे में, कब किस हादसे का शिकार हो जाएं कोई भरोसा नहीं

– संपादक कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के स्कूलों में पढ़ रहे हजारों बच्चों का जीवन खतरे में है। बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने वाले वाहन कब किस हादसे का शिकार हो जाएं इसका कोई भरोसा नहीं है। खुलासा पड़ताल में सामने आया कि जिले के अधिकतर स्कूलों में चल रहे स्कूली वाहन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बीकानेर समेत छोटे से लेकर बड़े कस्बे में संचालित हो रहे स्कूली वाहन यातायात नियमों का मजाक बना रहे हैं। सामान्य दस्तावेज तो छोडि़ए जिले में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूली वाहन भी संचालित है जिनकी फिटनेस ही पूरी नहीं है। स्कूली वाहनों पर परिवहन विभाग ने जो शिकंजा कसा है वह आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा,लेकिन एक बात तय है कि अकेले परिवहन विभाग स्कूली वाहन संचालकों की मनमानी पर लगाम नहीं लगा सकता। शिक्षा विभाग को भी जरूरत है कि वह अपने स्तर पर भी यह सुनिश्चित करें कि स्कूलों में चलने वाले वाहन यातायात नियमों की सख्ती से पालना करें,अगर यह नहीं हो पाया तो प्रदेश के लाखों बच्चों का जीवन इसी तरह संकट में रहेगा।

बीकानेर में 33 स्कूली वाहनों के खिलाफ बनाए चालान, 7 वाहन जब्त
बच्चों को स्कूल लाने और ले जाने वाली स्कूली वाहन बाल वाहिनी नहीं नरक वाहिनी साबित हो रहे हैं। परिवहन विभाग का अभियान लगातार जारी है। यह अभियान फरवरी तक चलेगा। अभी तक स्कूली वाहनों के खिलाफ हुई परिवहन विभाग की कार्रवाई में बीकानेर आरटीओ ने 33 स्कूली वाहनों के चालान बनाये, 7 वाहनों को जब्त भी किया है।

बीकानेर सहित प्रदेशभर में पूरे फरवरी तक चलेगा अभियान
परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में अधिकतर जिलों में स्कूली वाहनों में इसी तरह की गड़बडय़िां सामने आई है। गड़बडिय़ों का आलम यह है कि परिवहन विभाग अभी तक प्रदेश में 616 स्कूली वाहनों के चालान कर चुका है। विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 149 स्कूली वाहनों को सीज भी किया है। बड़े स्तर पर मिल रही गड़बडिय़ों को देखते हुए परिवहन विभाग ने इस अभियान को पूरे फरवरी के महीने तक चलाने का फैसला लिया है।

पहली बार अभियान खानापूर्ति की जगह धरातल पर असर
परिवहन विभाग ने यूं तो पहले भी स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के अभियान चलाए हैं,लेकिन पहली बार अभियान खानापूर्ति की जगह धरातल पर असर दिखा रहा है। अभियान की सफलता के लिए खुद परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। स्कूली वाहनों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग अब शिक्षा विभाग को भी पत्र लिखने जा रहा है,इस पत्र में परिवहन विभाग शिक्षा विभाग से उम्मीद करेगा कि विभाग अपने स्तर पर स्कूल संचालकों को भी पाबंद करें कि वह अपने स्कूल से अनुबंध स्कूल वाहनों से यातायात नियमों की पालना करना सुनिश्चित करें। क्योंकि स्कूल संचालक इस बात को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं है तो उनके स्कूल से अनुबंधित वाहन यातायात नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26