Gold Silver

बीकानेर नगर निगम चुनाव : ‘पंडित जी जरा बताओ महापौर किसका होगा और जीतने के लिए उपाय भी बताओ’

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहरी निकायों के चुनाव प्रचार का शोर आज शाम थम गया है। कई उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं । मतदान 16 नवम्बर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना 19 नवम्बर को होगी । चुनाव प्रचार में कांग्रेस और भाजपा ने अपने घोषणा पत्र को आधार बनाकर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया। प्रचार थमने से पहले कई उम्मीदवारों ने सभाएंं कर, वाहन व पैदल रैली निकालकर मतदाताओं को लुभाने की पुरजोर कोशिश की।
वहीं अब प्रत्याशी अपनी जीत की पुष्टि व खुद को तसल्ली देने के लिए ज्योतिष व पंडितों के चक्कर भी लगा रहे हैं। हर प्रत्याशी चुनाव प्रचार के लिए अपना भविष्य जानने में लगा हुआ है। प्रत्याशी न केवल अपनी हार जीत का गणित समझना जानना चाह रहे हैं। बल्कि उनकी लालसा है कि उन्हें यह भी पता चल जाए कि बोर्ड किसका बनेगा, मेयर कौन होगा तो किसके सिर पर उप मेयर का सेहरा सजेगा। बीकानेर निकाय चुनाव को लेकर जो प्रत्याशी हैं, उनमें से अधिकांश इन दिनों कर्मकांड का सहारा भी ले रहे हैं।

प्रत्याशी पंडित से ये पूछ रहे सवाल
हम जीतेंगे या नहीं ?
बोर्ड किसका बनेगा ?
मेयर कौन बन सकता है ?

सट्टा बाजार की ताजा रिपोर्ट क्या बोल रही है आप भी जानिए
सट्टा बाजार से जुड़े सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह तक बीकानेर निकाय चुनावों में भाजपा और कांग्रेस की हार-जीत के भावों में ज्यादा फर्क नहीं था,लेकिन अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि का फैसला आने के बाद माहौल भाजपा के पक्ष बनने से कांग्रेस ज्यादात्तर वार्डो में पिछड़ती दिख रही है। एक वजह यह भी मानी जा रही है कि दर्जनभर वार्डो में कांग्रेस को पार्टी के बागी उम्मीदवारों के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Join Whatsapp 26