Gold Silver

बीकानेर नगर निगम चुनाव : कांग्रेस ने तैनात किए ये 20 नेता, कौन संभालेगा कंट्रोल रूम

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नगर निगम चुनाव के मध्यनजर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने 16 नवम्बर को मतदान के दिन पूरे 80 वार्डो के लिए टीम गठित की है। स्वयं यशपाल गहलोत, काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला जहां सभी वार्डो में जाएंगे। वही, पूर्व में घोषित वार्ड प्रभारी अपने अपने वार्डो में मौजूद रहेंगे। जिला कांग्रेस कार्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका प्रभार कन्हैयालाल कल्ला को दिया गया।
इसके अलावा बीकानेर के 80 वार्डो के लिए  चार वार्ड का एक जोन बनाया है। प्रत्येक जोन पर  एक प्रभारी नियुक्त किया  है। 80 वार्डो के लिए 20 जोन बनाये गए है, जिनका जिम्मा यशपाल गहलोत ने निम्न व्यक्तियों को दिया है :-
1.मकसूद अहमद
2.जिया उर रहमान आरिफ
3.राजकुमार किराडू
4.सुमित कोचर
5.मगन पाणेचा
6.त्रिलोकी कल्ला
7.महेंद्र कल्ला
15 शब्बीर अहमद
16 अरुण व्यास
17 राहुल जादूसंगत
18 धनपत चायल
19 सुनीता गौड़
20 अब्दुल मजीद खोखर
Join Whatsapp 26