Gold Silver

बीकानेर / मेडिकल शॉप में में एमआर के साथ मारपीट , सदर थाने में पहुँचे दवा प्रतिनिधि

 

 

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में एक मेडिकल शॉप में दवा कंपनी के दवा प्रतिनिधि के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीबीएम अस्पताल सामने एक्स रे गली स्थित दवा की दुकान में कंपनी के बिलिंग को लेकर दुकान संचालक राजेन्द्र भारद्वाज द्वारा दवा प्रतिनिधि उमेश के साथ सरिया से मारपीट की। जिसके बाद मौके पर दवा प्रतिनिधि सहित अनेक जने पहुंच गये और दुकान संचालक की इस हरकत पर विरोध जताने लगे। जानकारी मिली है कि दुकान संचालक ने उमेश की गाड़ी को भी तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल कर दुकान संचालक राजेन्द्र को अपने साथ थाने ले गई। जिसके बाद सभी दवा प्रतिनिधि भी थाने पहुंच गये। घटना के विरोध में दवा प्रतिनिधियों ने दुकान संचालक व कंपनी के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की।

Join Whatsapp 26