
बीकानेर से खबर- आधी रात को घरमें घुसकर बहू के साथ की छेड़छाड़, सास का तोड़ ले गया सोने का फुलड़ा





खुलासा न्यूज,बीकानेर। आधी रात को घर में घुसकर बहू के साथ छेड़छाड़ करने और सास के गले में पहनी सोने का फूलड़ा तोड़ ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापासर थाने में प्रार्थिया ने गाढ़वाला निवासी रामरख जाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि आरोपी आधी रात को उसके घर घुसा और अीाद्रता करने लगा।
जब इस सम्बंध में आवाज सुनकर उसकी सास आयी तो आरोपी ने उसके साथ भी अभद्रता की और प्रार्थिया की सास के गले में पहना फुलड़ा तोड़कर ले गया। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |