Gold Silver

बीकानेर/ विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी

खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़। कोयले की कमी से पैदा हुए बिजली संकट से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र करीब एक हफ्ते से अघोषित कटौती से भारी परेशानी झेल रहा है। क्षेत्र के विधायक गिरधारीलाल महिया ने आज जोधपुर निगम के एमडी सहित ऊर्जा विभाग के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की है। विधायक ने कटौती को लेकर जीएसएसवार घरेलू एवं कृषि बिजली कटौती का शेड्यूल जारी करने के निर्देश दिए है। जिससे आमजन एवं किसान निर्धारित समय सारणी के अपने कार्य कर सकें। विधायक ने कहा विभाग द्वारा एक-दो दिनों में ही शेड्यूल जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सहित बीकानेर जिले के किसानों को एकबार फिर सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ेगा।

Join Whatsapp 26