नोखा के बहुचर्चित डेल्टा हत्यकांड में कॉलेज प्राचार्य सहित तीनों को माना दोषी, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा - Khulasa Online नोखा के बहुचर्चित डेल्टा हत्यकांड में कॉलेज प्राचार्य सहित तीनों को माना दोषी, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा - Khulasa Online

नोखा के बहुचर्चित डेल्टा हत्यकांड में कॉलेज प्राचार्य सहित तीनों को माना दोषी, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। तकरीबन सवा पांच साल पुराने नोखा के बहुचर्चित डेल्टा हत्याकांड प्रकरण में कॉलेज प्राचार्य सहित तीनों आरोपियों को आज यानि शुक्रवार को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण पोक्सो कोर्ट ने दोषी माना है। तीनों दोषियों को सोमवार को कोर्ट की ओर से दण्डादेश सुनाए जाएंगे।
पोक्सो कोर्ट बीकानेर ने निजी कॉलेज के तत्कालीन पीटीआई विजेेन्द्रसिंह, कॉलेज प्राचार्य प्रज्ञाप्रतीक शुक्ला और हॉस्टल वार्डन प्रिया शुक्ला पर लगे सभी आरोपों में दोषी माना है। इस प्रकरण में परिवादी की ओर से ही एडवोकेट अनवर सैयद और एडवोकेट मनोज भार्गव भी पैरवी कर रहे थे।
गौरतलब रहे कि डेल्टा नोखा की निजी कॉलेज में बीएड की छात्रा थी। 28 मार्च, 2016 को नोखा के एक निजी कॉलेज स्थित पानी की टंकी में डेल्टा का शव मिला था। बाड़मेर के गडरा क्षेत्र निवासी डेल्टा के पिता ने नोखा पुलिस थाने मेें मुकदमा दर्ज करवाया था। नोखा पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल कर पोक्सो न्यायालय में चालान पेश किया था। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आज दोषियों को दोषी माना है । सोमवार को दण्डादेश सुनाए जाएंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26