
बीकानेर- रात को 3 बजे नाबालिग हुई गायब, मां-बाप पहुंचे थाने






खुलासा न्यूज, बीकानेर/ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में बीती रात 16 वर्षीया नाबालिग युवती घर से गायब हो गई और उसके पिता ने थाने पहुंच कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि सुरेन्द्र ने थाने पहुंच कर अपनी परिवाद दी थी एवं परिवाद पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सुरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार रात्रि को अपने परिवार के साथ सो गया था। रात को करीब 3.30 बजे उसकी पत्नी ने उसे उठाया व बताया कि उनकी नाबालिग बेटी अपने बिस्तर पर नहीं है। इस पर आस पड़ौस में तलाश की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिली तो मुकदमा दर्ज करवाया गया है।


