
बीकानेर: गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास लाखों की लूट






-गंगाशहर थाने में मामलादर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास एक अधेड़ के साथ मारपीट कर लाखों रुपए लूट ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त ने गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मदनलाल पुत्र कानाराम जाट निवासी भामटसर ने रिपोर्ट दी कि रामनिवास मण्डा, सुभाष मण्डा, राधेश्याम मण्डा, मनोज मण्डा, पवन मण्डा, कपिल मण्डा, रामचन्द्र बिश्नोई निवासी रसीसर व जगदीश भादू, प्रेमसुख अलाय, अशोक पूनिया सहित 10-15 जनों ने एकराय होकर मेरे साथ मारपीट की और एक लाख रुपए व सोने की चैन छीनकर ले गए। बताया जा रहा है कि यह घटना आज दुपहर 1 बजे की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


