
बीकानेर- कल्ला विरोधियों को मिली जगह, जिला अध्यक्ष गहलोत की चली, विरोध होने की आशंका



्रमूल कार्यकर्ताओं की फिर हुई उपेक्षा, जिला अध्यक्ष के समर्थकों को मिली तरजीह खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों का आगाज शुरू हो गया है । राज्य सरकार ने प्रदेश के नगर निगमों, नगर पालिकाओं, परिषदों में सदस्यों को मनोनीत किया है। बुधवार को स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर 13 नगरपालिकाओं, 2 नगर परिषदों, सहित बीकानेर नगर निगम में इन नियुक्तियों को स्वीकृति प्रदान की है । बात की जाए बीकानेर की तो यहां 12 पार्षदों को मनोनीत किया है। मनोनीत पार्षदों की सूची में मंत्री डॉ.कल्ला विरोधियों को जगह मिली है जबकि मूल कार्यकर्ताओं की फिर उपेक्षा हुई है। जिसके चलते विरोध के स्वर उपजने की आशंका बन गई है। जानकारी मिली है कि जिन पार्षदों कीनियुक्ति हुई है उनमें से एक चौथाई डॉ.कल्ला के स्थानीय कार्यक्रमों से पिछले ढाई सालों से नदारद है और यशपाल को टिकट न मिलने की नाराजगी अब तक पार्टी से जता रहे है।

