ब्रेकिंग- कब आयोजित होगी रीट परीक्षा, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने की घोषणा - Khulasa Online ब्रेकिंग- कब आयोजित होगी रीट परीक्षा, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने की घोषणा - Khulasa Online

ब्रेकिंग- कब आयोजित होगी रीट परीक्षा, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने की घोषणा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रीट परीक्षा आयोजित करने की घोषणा कर दी गई है। अब रीट परीक्षा 26 सितम्बर को आयोजित होगी। शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा ने इसकी घोषणा की है। ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए 21 जून से 5 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि रीट परिक्षा 26 सिंतबर को आयोजित की जाएगी. वही पर EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएँगे. बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा. बताया कि शिक्षा विभाग ने परिक्षा को लेकर तैयारीयां शुरू कर दी है.आवेदन कर चुके 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों का परीक्षा तिथि का इंतजार खत्म हो गया है. इस परीक्षा के लिए जुलाई में EW कोटे के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26