बीकानेर: कंस्ट्रक्शन साइट से आइसोलेटर व एसेसरीज चोरी, प्लांट से एक क्विंटल सरिया चोरी - Khulasa Online बीकानेर: कंस्ट्रक्शन साइट से आइसोलेटर व एसेसरीज चोरी, प्लांट से एक क्विंटल सरिया चोरी - Khulasa Online

बीकानेर: कंस्ट्रक्शन साइट से आइसोलेटर व एसेसरीज चोरी, प्लांट से एक क्विंटल सरिया चोरी

बीकानेर: कंस्ट्रक्शन साइट से आइसोलेटर व एसेसरीज चोरी, प्लांट से एक क्विंटल सरिया चोरी

खुलासा न्यूज़। दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें सामने आई। मैसर्स डीसीसी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के साईट इंजिनियर अभिषेक राजपूत ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इंजिनियर ने बताया कि घड़सीसर रोड स्थित वल्लभ गार्डन में उसका प्लांट का काम है, जहां से कोई अज्ञात व्यक्ति 100 किलो सरिया चोरी कर ले गया। वहीं, नाल थाना क्षेत्र के जयमलसर स्थित आर एस इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर मैनेजर रशीद अजमद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि एक जुलाई 2023 से आठ मई 2024 के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति कंपनी साईड से आईसोलेटर व असेसिरीज काफी मात्रा में चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26