बीकानेर में नौतपा शुरू होते ही बढ़े गर्मी के तेवर, पारा 47 पार, गर्मी से अब तक 15 मौत - Khulasa Online बीकानेर में नौतपा शुरू होते ही बढ़े गर्मी के तेवर, पारा 47 पार, गर्मी से अब तक 15 मौत - Khulasa Online

बीकानेर में नौतपा शुरू होते ही बढ़े गर्मी के तेवर, पारा 47 पार, गर्मी से अब तक 15 मौत

बीकानेर में नौतपा शुरू होते ही बढ़े गर्मी के तेवर, पारा 47 पार, गर्मी से अब तक 15 मौत

खुलासा न्यूज़। राजस्थान में भीषण गर्मी के चलते अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में शुक्रवार को फलौदी 49 डिग्री पार करके सबसे गर्म रहा। बीकानेर, कोटा, गंगानगर, जैसलमेर, बाड़मेर का तापमान 45 पार कर गया। मौसम विभाग ने अभी 2 डिग्री तापमान और बढ़ने की चेतावनी दी है। नौ तपा शुरू होने के साथ ही गर्मी के तेवरों में और इजाफा हो गया है। अब तक प्रदेश में गर्मी के कारण 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कई जिलों में तापमान सामान्य से 2 डिग्री ऊपर दर्ज किया जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में फलौदी सबसे गर्म रहा, यहां तापमान 49 डिग्री पहुंच गया।

वहीं जोधपुर में 47 .6, गंगानगर 46.6, बीकानेर 46.8, बाड़मेर 48.2, जैसलमेर 48.3 तापमान दर्ज किया गया। अगले 72 घंटों में अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। इस अवधि में जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और कोटा संभाग में पारा 2 डिग्री तक बढ़ सकता। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं को इमरजेंसी मोड पर डाल दिया गया है। अस्पतालों में लू की चपेट में आए मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में बिजली की खपत भी पीक पर पहुंच गई है। दिन के साथ-साथ रात का तापमान बढ़ने की वजह से ओवरलोडिंग के चलते जीएसएस फेल हो रहे हैं।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26