Gold Silver

बीकानेर सबसे गर्म, अब तो रात भी गर्म, नौ तपा का कहर शेष

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । शुक्रवार को भी गर्मी से कोई खास राहत नजर नहीं आ रही है। न सिर्फ बीकानेर बल्कि संभाग के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में भी तापमान का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।आमतौर पर बीकानेर जैसलमेर जिलों में रात में पारा कम हो जाता है और हवाएं ठंडी हो जाती है लेकिन इस बार तो ऐसा भी नहीं है। रात दस बजे तक भी सड़क पर चलने वाले दुपहिया वाहन चालक गर्म हवा के थपेड़ों से परेशान रहते हैं। वहीं गर्मी में छत्त पर सोने का मौसम भी नहीं बन रहा है।

 

अभी बीकानेर को नौतपा का कहर भी सहन करना है। माना जा रहा है कि 25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा जो जून के पहले सप्ताह तक चलेगा। ऐसे में बीकानेर में तापमान फिर से 47 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। अप्रैल में प्रचंड गर्मी सहन कर चुके बीकानेर को जून में भी गर्मी से दो दो हाथ करने होंगे।

Join Whatsapp 26