Gold Silver

किशोरी से यौनाचार की घटना से बीकानेर शर्मसार, आरोपी राउंडअप

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में किशोरी से यौनाचार की शर्मनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार बौथरा काम्पलेक्स के आस पास हुई। इस घटना के दौरान दुस्साहसी युवक किशोरी का दबोच कर ले गया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ यौनाचार किया। इसकी इत्तला मिलने के बाद एक्शन में आई कोटगेट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी का दस्तयाब कर युवक को निगरानी में ले लिया। पुलिस ने किशोरी का मेडिकल मुआयना कर उस मौका स्थल का मुआयना भी किया। जहां आरोपी ने किशोरी के साथ यौनाचार किया था। मामला पोक्सों एक्ट का होने के कारण पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।

Join Whatsapp 26