बीकानेर शहर में आज शादियों की धूम, अधिकांश भवनों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से यातायात व्यवस्था गड़बड़ाई
खुलासा न्यूज, बीकानेर। देवउठनी ग्यारस को बड़ा सावा माना जाता है। ऐसे में इस मौके पर मंगलवार को शहर में बड़ी संख्या में शादियां है। शहर में ऐसा कोई भवन नहीं, जिसमें शादी कार्यक्रम नहीं हो। प्रत्येक भवन-बगेचियों में शादी समारोह के आयोजन हो रहे। जगह-जगह डीजे व रथ के साथ बारातें निकलती नजर आई। पटाखों की आवाज इस कदर कि मानो दिवाली है। महिलाएं व पुरुष डीजे की धून पर थिरकते दुल्हन के डेरे तक पहुंच रहे है। जहां बारातियों का स्वागत हो रहा है। लोग भोजन का आनंद रहे है। इस आनंद के बीच व्यवस्था की बिगड़ी व्यवस्था ने खेल खराब कर दिया। दरअसल, शहर के अधिकश भवनों व बगेचियों में वाहन पार्किंग की व्यवस्था है ही नहीं, ऐसे में शादी समारोह में पहुंचने वाला व्यक्ति वाहन को सड़क के किनारे खड़ा करता है। कुछ स्थानों पर सड़के संकरी होने के कारण जाम की स्थिति बनती नजर आई। यह अव्यवस्था शहरी परकोर्ट में ज्यादा देखने को मिली। जहां तंग गलियों में भवन-बगेची है, जहां शादियां हो रही है। ऐेसे में शादी समारोह में पहुंचने वाले व्यक्ति को वाहन पार्क करने के लिए इधर-उधर जगह ढूंढनी पड़ी। कुछ स्थानों पर सड़क पर वाहन पार्क किये हुए नजर आए। ऐसी स्थिति में जाम लगा और उस जाम में फंसे लोग परेशान होते नजर आए। वहीं, गलियों में आमने -सामने मिलने वाली बारातों के कारण भी लंबा-लंबा जाम देखने को मिला, ऐसे में तय समय पर लोग अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पाये।