Gold Silver

बीकानेर: नाजायज तौर पर चुराया पानी, 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नहर से नाजायज तौर पर पानी चोरी के आरोप में नाल पुलिस ने 12 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक अभियंता विनोद पूनियां पुत्र बाबूलाल पूनियां ने थाना नाल में दर्ज शिकायत में बताया कि 3 फरवरी को कनिष्ठ अभियंता बलराम सिंह जाखड़ व स्टाफ मदनलाल व कार्यवाही पटवारी मदन भार्मा नहर की चेकिंग कर रहे थे। इस दरम्यान देखा कि नहर में बाई तरफ एक साइफर द्वारा पानी चोरी की जा रही थी, पाई गई। गश्ती दल की जीप की आवाज सुन व लाईट देखकर काश्तकार साइफन उठाकर ले गया।
अलग-अलग स्थानों पर कई व्यकित नाजायज तोर पर नहर से पानी चुराकर खेतों की सिंचाई करते पाए गए। पुलिस ने इस शिकायत पर आईपीसी की धारा 353, 430, 143 तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज
पिथाराम पुत्र हरूराम निवासी नोखा दैया, चीनूदास पुत्र मानदास निवासी जयमलसर, डूंगरदास पुत्र अखेदास , देबु महाराज, जगदीश, बीरमाराम, राजू, भाखर जाट, मदन सिंह, कुसाल सिंह, विक्रम सिंह, लिछमण सिंह आदि के खिलाफ नहर से पानी चुराने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp 26